निदेशक महोदय, आचार्य राजीव त्रिपाठी जी के द्वारा संस्थान की चहारदीवारी के प्रकाषीकरण का कार्य, छात्रावासों की छतों की नवनिर्मित जलरोधन प्रणाली, षैक्षणिक एवं छात्रावास के अंतर्गत नवनिर्मित जल निकासी व्यवस्था एवं आन्तरिक मार्ग तथा संस्थान के पुनर्सज्जित सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास व पुनर्सज्जित बाल गंगाधर तिलक छात्रावास का उद्घाटन किया गया।
Event Date: 25-07-2021